हासन (कर्नाटक)/हैदराबाद (तेलंगाना), छह जुलाई (ए) देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने इसे इतना मूल्यवान बना दिया है कि चोर इसे अब खेतों और दुकानों से चुरा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में, कर्नाटक के बेलूर जिले में एक खेत से चोरों ने 2.7 लाख रुपये के टमाटर चुरा लिए।.