नयी दिल्ली, 29 अगस्त (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेलों में उल्लेखनीय योगदान कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार खेलों को लोकप्रिय बनाने और खेल प्रतिभाओं को आवश्यक सहयोग देने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
