गन्ना भुगतान में देरी हुई तो किसानों को ब्याज के साथ मिलेगा पैसा: अमित शाह

उत्तर प्रदेश सहारनपुर
Spread the love


सहारनपुर, 29 जनवरी (ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को वादा किया कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो गन्ने के भुगतान में देरी पर किसानों को ब्याज का भुगतान किया जाएगा। सहारनपुर में मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा, कुछ किसानों ने मुझसे कहा कि गन्ने के भुगतान में देरी हो रही है। देरी के लिए उस मिल से वसूली की जाएगी और किसानों को गन्ने का भुगतान ब्याज सहित किया जाएगा।
अमित शाह ने किसानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 42 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 21 मिलों को सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बंद कर दी है। उन्होंने आगे दावा किया कि पहले सपा शासन के दौरान बिजली लगातार नहीं आती थी लेकिन भाजपा सरकार ने शहरों में 24×7 और गांवों में लगभग 22 घंटे बिजली देने का काम किया है।