गाजीपुर में कोरोना 4027 संक्रमितों में से 55 संक्रमित काल के गाल में समाये

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,09 अक्टूबर(एएनएस)। जिले में कल गुरुवार को 22 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4027 तक जा पहुंची है।आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 128401 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 127295 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 123268 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4027 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 1106 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के लिए राहत की बात यह है कि संक्रमित 4027 मरीजों में से कल 04 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 235 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 55 है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 06 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 154, वाराणसी में 30,जिला अस्पताल में 05 और अन्य जनपदों में 12 मरीज भर्ती हैं। वहीं 28 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में खारा बाराचवर, बद्दोपुर बाराचवर, भैरोपुर बिरनो.दिलदारनगर, सरदरपुर, सेमउर,रावल सैदपुर, चौजा खास, खतिबपुर,कोतवाली सैदपुर, मसोन,फातिमा काजी टोला, बहादुरपुर अजमल,खजूरगांव मरदह, मरदह, चिलार देवकली, बरईपारा, खतिरपुर, भदौरा, शास्त्री नगर तथा सेवराई में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से संक्रमित ग्रामों व वार्डो में कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने चार ग्रामों के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित किया है। हॉटस्पाट के रूप में घोषित होनेवाले ग्राम मलिकशाहपुर विकास खण्ड देवकली सैदपुर, ग्राम मनियॉ विकास खण्ड भावरकोल मुहम्मदाबाद,
ग्राम बरतर थाना नोनहरा विकास खण्ड व तहसील मुहम्मदाबाद एवं ग्राम गोड़उर थाना व विकास खण्ड भावरकोंल तहसील मुहम्मदाबाद हैं। जिलाधिकारी ने कन्टेनमेन्ट एरिया/हाट स्पाट क्षेत्रो में आने जाने से रोक लगाते हुए घारा 144 का
पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सम्बन्धित क्षेत्र में सेनेटाईजशेन, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही होम
डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।