गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी: राजभवन

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुवनंतपुरम: 27 जनवरी (ए) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ श्रेणी की कर दी है। राजभवन ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।उनके कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों वाली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा खान और राजभवन को दी गई है।

पोस्ट में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि राज्यपाल और राजभवन की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ श्रेणी की कर दी गई है।

केरल के कोल्लम जिले में उस घटनाक्रम के बाद यह कदम उठाया गया है जिसमें राज्यपाल खान केरल में कोल्लम जिले के निलमेल में शनिवार को उनके खिलाफ ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’(एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन करने पर अपने वाहन से बाहर निकले और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क किनारे एक दुकान के सामने बैठ गए।

खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर ‘‘राज्य में अराजकता को बढ़ावा देने’’ का आरोप लगाया।

खान एमसी रोड पर एक दुकान से कुर्सी लेकर वहीं बैठ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दो घंटे से अधिक समय तक वहां बैठने के बाद, खान वहां से तभी गये जब पुलिस ने उन्हें एसएफआई के 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैर-जमानती प्रावधानों के तहत दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति दिखाई।