गेंदबाजों ने हमें मैच जिताया : रोहित शर्मा राष्ट्रीय October 14, 2023October 14, 2023Asia News ServiceSpread the loveअहमदाबाद, 14 अक्टूबर (ए) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली जीत का अपने गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करके उन्होंने जीत का मार्ग प्रशस्त किया ।