गोवर्द्धन में श्रद्धालु परिवार से पुलिस ने की मारपीट, आरोपी दारोगा निलंबित उत्तर प्रदेश मथुरा February 26, 2024February 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveमथुरा (उप्र): 26 फरवरी (ए) मथुरा जिले के गोवर्द्धन इलाके में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु परिवार से मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोपी एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।