छत्तीसगढ़ में तेंदुए की मौत

छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार - भाटापारा
Spread the love

बलौदाबाजार, 14 नवंबर (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक तेंदुए का शव बरामद किया गया है।

बलौदाबाजार जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत भिभौरी गांव के करीब वन विभाग ने नर तेंदुए का शव बरामद किया है। तेंदुए की उम्र पांच से छह वर्ष है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद विभाग के दल को आज घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि तेंदुए की मौत अन्य तेंदुए के साथ हुई लड़ाई के कारण हुई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राज्य में में पिछले कुछ महीनों के दौरान अलग अलग स्थानों पर कई अन्य जंगली जानवरों की मौत हुई है।

बीते बृहस्पतिवार को कबीरधाम जिले के अंतर्गत भोरमदेव अभ्यारण्य में एक बाघ का शव बरामद किया गया था। वन विभाग के अनुसार, बाघ की मृत्यु भी आपसी लड़ाई के कारण हुई थी।