छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ बिलासपुर
Spread the love

बिलासपुर, 10 अक्टूबर (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

मुंगेली जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर शुक्रवार की शाम रायपुर की ओर जा रही कार सरगांव के करीब सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई। हादसे में एक राहगीर और बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम रायपुर निवासी गोधेजा परिवार कार से बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। कार जब सरगांव के करीब पहुंची तब एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लेते हुए तक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। इस घटना में कार सवार और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान विजय गोधेजा (40), उनके पुत्र उत्कर्ष (05), रिश्तेदार रीना साहू (25) तथा ग्रामीण लक्ष्मीकान्त (45) की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल विजय गोधेजा की पत्नी पूनम और पूनम की बहन कल्याणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति गंभीर है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।