नयी दिल्ली,28 दिसंबर (ए)कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार छह दशकों की सबसे बड़ी क्षेत्रीय नाकामयाबी को छिपाने का प्रयास कर रही है और चीनी सैनिक मई 2020 से डेपसांग के मैदानी इलाकों, डेमचोक और पूर्वी लद्दाख के अन्य इलाकों में भारतीय गश्ती दलों को गश्त करने नहीं दे रहे हैं।
