छह मंजिला इमारत में आग लगी, 42 लोग बचाए गए इंदौर मध्य प्रदेश November 12, 2024November 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveइंदौर (मध्यप्रदेश): 12 नवंबर (ए) इंदौर में छह मंजिलों वाली एक वाणिज्यिक इमारत की दूसरी मंजिल पर मंगलवार रात आग लग गई जिसके बाद प्रशासन ने इस भवन में फंसे 42 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।