छेड़छाड़ प्रकरण: महिला आयोग ने छात्राओं के बयान दर्ज किए

राष्ट्रीय
Spread the love

जींद, दो नवंबर (ए) जनपद के उचाना के एक सरकारी स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में 50 से ज्यादा छात्राओं ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। .

महिला आयोग ने मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति श्योकंद एवं पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमित भाटिया को आज पंचकूला स्थित अपने कार्यालय तलब किया था। पीड़ित छात्राओं को भी आयोग ने बुलाया था।महिला आयोग की अध्यक्ष भाटिया ने बताया कि 50 से अधिक छात्राओं ने अपने बयान में प्राचार्य पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जबकि कुछ ने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन उन्होंने इस बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि कुछ छात्राओं ने सुबूत भी पेश किए हैं।

महिला आयोग ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई तेज करने का निर्देश देते हुए आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने को कहा।

उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले में सख्त है और छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा।

पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ भादंसं की धाराओं 354 ए (यौन उत्पीड़न), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना), तथा बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।