जद(यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन; प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं ने जताया शोक

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (ए) वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी।.

यादव 75 वर्ष के थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था।.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर शोक जताया।.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “शरद यादव के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे। मैं हमेशा अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।”.