जम्मू-कश्मीर के अरनिया में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय जवानों को देख लौटा

राष्ट्रीय
Spread the love


जम्मू, 29 नवम्बर एएनएस।जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया इलाके में शनिवार रात एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। जवानों की सतर्कता के चलते वह वापस लौट गया। बीएसएफ के जवान अलर्ट पर हैं। 
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार रात जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रोन देखा।
अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन चेतावनी के बाद वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच 21 नवंबर को नियंत्रण रेखा (नियंत्रण रेखा) के साथ मेंधर सेक्टर में ड्रोन की गति देखी गई। 20 नवंबर को दो ड्रोन पाकिस्तान की दिशा से देखे गए और सांबा सेक्टर में आईबी को पार कर गए।