जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 100 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, 29 सितंबर (ए) जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 100 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,320 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,422 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 76 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 49 नए मरीज मिले जबकि बारामूला जिले में नौ नए मामले सामने आए।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,388 हो गयी है जबकि अब तक कुल 3,23,510 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 46 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।