जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के रामबाग में पुलिस और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, 12 अक्टूबर एएनएस।जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रामबाग इलाके में पुलिस और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल काम पर हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि फंसा हुआ एक आतंकवादी विदेशी है और दूसरा स्थानीय।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दो अलग-अलग एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा है कि कुलगाम जिले में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सदस्यों के रूप में की गई है, जबकि पुलवामा में मारे गए दो में से एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर जाहिद नाज़ी भट के रूप में की गई है।  पुलवामा के मुठभेड़ में लश्कर का शीर्ष कमांडर जाहिद नजीर भट (जाहिद टाइगर) मारा गया।