जावेद अख्तर के मानहानि मामले में कंगना रनौत ने दर्ज कराया बयान

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, चार अक्टूबर (ए) अभिनेत्री कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर के उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में बुधवार को यहां एक अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।.

बयान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के तहत दर्ज किया गया। इस धारा के तहत आरोपी व्यक्ति को उसके खिलाफ सबूत में प्रदर्शित परिस्थितियों पर स्पष्टीकरण देने का अवसर मिलता है और कार्यवाही बंद कमरे में की गई थी।.सुनवाई में शामिल हुए एक वकील के अनुसार, कंगना ने टेलीविजन साक्षात्कार देने की बात स्वीकार की, जिसमें उन्होंने गीतकार के खिलाफ ‘‘कथित अपमानजनक टिप्पणियां’’ की थीं।रनौत द्वारा लिखित बयान दाखिल करने के लिए मामले को 31 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अख्तर (76) ने 2020 में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें दावा किया गया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद रनौत ने टेलीविजन पर एक साक्षात्कार में बॉलीवुड ‘मंडली’ का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे।