जेपी नड्डा बोले- देश में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम मोदी सरकार में हुआ

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी, 28 फरवरी (ए)। यूपी के वाराणसी में रविवार को काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यालय का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया। नड्डा ने रिमोट से ही प्रयागराज के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि किसानों के लिए सबसे ज्यादा मोदी सरकार ने किया है। किसान सम्मान योजना, किसान बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया सबकुछ मोदी सरकार में हुआ। आज उत्तर प्रदेश हर योजना में सबसे आगे है। किसान सम्मान निधि से लेकर तमाम योजनाएं सबसे ज्यादा यहां कारगर हुईं। 
नड्डा ने कहा कि कोरोना ने अमेरिका और यूरोप दोनों को बर्बाद कर दिया लेकिन भारत में नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन समय पर लगाकर  उससे शानदार लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गरीबों को मार्च से लेकर नवंबर तक मुफ्त इलाज दिया गया। गरीबों के खाते में रुपये भेजकर उनकी मदद की गई।