जौनपुर मल्हनी उपचुनाव: निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर, 03 नवंबर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पर मंगलवार की सुबह से वोटिंग जारी है। कई मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस बीच सिकरारा क्षेत्र में अपने गांव बन्सफा के नकटाबीर मतदान केंद्र पर पत्नी श्रीकला के साथ निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह भी वोट डालने पहुंचे। मतदान करने से पूर्व धनंजय सिंह हनुमान मंदिर भी गए। प्रमुख प्रत्याशियों में धनन्जय सिंह एकमात्र मतदाता हैं। अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी मल्हनी के मतदाता नहीं है
शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में लोगों की भीड़ पोलिंग स्टेशनों पर दिखाई दी। लोग कतार में भी दूर-दूर खड़े रहे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पर दिखा। कई लोगों ने गमछे से अपना मुंह ढंका था तो कुछ महिलाओं ने साड़ी के पल्लू को ही मास्क के रूप में इस्तेमाल करती दिखी। कोरोना संक्रमण की किसी भी आशंका को रोकने के लिए लोगों को पन्नीवाला ग्लब्स भी दिया गया था। उसे पहनकर लोग वोट डालते रहे। बख्शा के लखीमपुर में मतदाताओं की भारी भीड़ दिखाई दी। यादवेश इंटर कालेज नौपेड़वां में मतदाताओं की भारी भीड़ दिखी। यहां कुछ दुकानों को खुला देख पुलिस ने बंद करा दिया।