टीआरपी घोटाला मामला: रिपब्लिक टीवी के CEO समन पर पुलिस मुख्यालय पहुंचे

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई।, 11 अक्टूबर एएनएस।कथित फेक टीआरपी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी रविवार सुबह मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे। पुलिस ने शनिवार को रिपब्लिक टीवी के सीओओ हर्ष भंडारी और प्रिया मुखर्जी, चैनल के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह, हंसा रिसर्च ग्रुप के सीईओ प्रवीण निझारा और एक अन्य कर्मचारी को कथित फर्जी टीआरपी धोखाधड़ी जांच के लिए समन भेजा था। सभी छह को रविवार को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) मिलिंद भारम्बे ने कहा, “टीआरपी घोटाला मामले में वित्तीय एंगल की जांच के लिए कुछ नए समन जारी किए गए हैं। सभी को रविवार सुबह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।