ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लगी, कोई हताहत नहीं राष्ट्रीय March 4, 2025March 4, 2025Asia News ServiceSpread the loveपालघर (महाराष्ट्र): चार मार्च (ए) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सोमवार देर रात को एक ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई और फिर उसमें आग लग गई, जिससे मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।