ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश सोनभद्र
Spread the love

सोनभद्र (उप्र) 21 अप्रैल (ए) सोनभद्र जिले में सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया: जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात करीब नौ बजे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही चुर्क गांव की है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि चुर्क मुसही गांव स्थित रिश्तेदारी में आए तीन लोगों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। तीनों मृतकों में दो मैनपुरी व एक एटा का निवासी था। वे शनिवार की रात किसी बारात में शामिल होने आए थे। रात को सवा 8 बजे हुई घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।मुसही निवासी बुल्लू देवी की बेटी उर्मिला की शादी मैनपुरी में हुई है। उर्मिला के देवर दिलीप की शादी घोरावल के बर्दिया में तय है। शादी 21 अप्रैल को होनी है। समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार शनिवार को ही पहुंचे।  देर शाम मैनपुरी जिले के कंजार निवासी राजेश (30) पुत्र अर्जुन, खैरा निवासी जितेंद्र (35) पुत्र साहब सिंह और एटा निवासी सुनील (25) टहलने के लिए निकले। रात करीब साढ़े साते बजे पुलिस लाइन से चुर्क मार्ग पर मुसही के चरका टोला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अन्य रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है।