नोएडा, 18 अगसत (ए) जिले के थाना जेवर क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के पिता रतन पाल सिंह ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनका बेटा राहुल 16 अगस्त को मोटरसाइकिल से जेवर कस्बा जा रहा था, तभी यमुना एक्सप्रेस-वे के अलावलपुर फ्लाईओवर के पास गलत दिशा से आ रहे ईटों से भरे एक ट्रैक्टर ने उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी।.