ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 25 श्रद्धालु घायल

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love

बांदा , 24 अक्टूबर (एएनएस )। यूपी के बांदा जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज के सामने शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उसमें सवार करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए।

सभी श्रद्धालु खत्री पहाड़ की विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर लौट रहे थे।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया, “शनिवार शाम करीब पौने छह बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क में पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।”

उन्होंने बताया, “घायलों में करीब 15 श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है। सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर खत्री पहाड़ से विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई । ट्रॉली में करीब 35 से 40 श्रद्धालु सवार थे।”