अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 13 की मौत 30 घायल

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

काबुल,24 अक्टूबर एएनएस । अफगानिस्तान मे शनिवार की शाम राजधानी वेस्ट काबुल के फुल-ई-खोस्क इलाके में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने बताया है कि इस विस्फोट में घायलों की संख्या 30 से ज्यादा है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि आज के आत्मघाती हमलावर की एक ट्रेनिंग सेंटर के गार्ड्स ने पहचान कर ली थी और वेस्ट काबुल में उसके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही वह विस्फोट हो गया।

इससे पहले, अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शनिवार को दोहरे विस्फोट में नौ नागरिकों की मौत हो गयी, जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये। वन टीवी न्यूज ब्रोडकास्टर के मुताबिक गजनी के रावजई शहर में सवारियों से भरी एक वैन के सड़क किनारे एक बारूदी सुरंग से  टकराने से पहला विस्फोट हुआ। फिर बाद में पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचे के वक्त दूसरा विस्फोट हुआ।