तमिलनाडु में भी किसानों ने किया प्रदर्शन राष्ट्रीय December 14, 2020December 14, 2020Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, 14 दिसंबर (ए) तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को किसान संगठनों ने केंद्र सरकार से नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जबकि विपक्षी दल द्रमुक एवं उसके सहयोगियों ने 18 दिसंबर को भूख हड़ताल करने की घोषणा की ।