तीन घंटे से ज्यादा समय तक क्रूज पर चली पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी, 13 दिसंबर (ए)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज से गंगा आरती देखी। इस दौरान उनके साथ भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। आरती के बाद उन्हें वापस बीएलडब्लयू अतिथि गृह जाना था लेकिन देर रात दस बजे तक पीएम मोदी क्रूज पर ही सवार रहे और मुख्यमंत्रियों के साथ विभिन्न विषयों पर बैठक रात दस बजे तक चलती रही। इस दौरान उनका क्रूज अस्सी घाट के सामने गंगा में खड़ा रहा। 
पीएम मोदी ने सोमवार की सुबह काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन करने के साथ अपनी काशी यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद क्रूज से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए। ललिताघाट पहुंचने पर गंगा में डुबकी लगाई और कलश में गंग जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजना अर्चन किया। बाबा का पूजन करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण  किया।