तेजस्वी-आदित्य की मुलाकात से पहले बिहार में राजद और भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 23 नवंबर (ए) । महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। वे तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पर पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी सहित सभी नेताओं का स्वागत किया। स्वागत के दौरान तेजस्वी यादव ने मिथिला पेंटिंग की चादर और लालू यादव पर लिखी दो किताबें आदित्य ठाकरे को भेंट दीं। वहीं, आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को एक मराठी शॉल और शिवाजी महाराज की मूर्ति उपहार में दी।  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बीच बुधवार की मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी।.

बिहार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे की मुलाकात को लेकर कहा, ‘‘दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की आत्मा यह जानने के लिए बैचेन है कि उनके पोते आदित्य क्या कर रहे हैं। तेजस्वी से युवा नेता क्या सीखने की उम्मीद करते हैं जिन्होंने कम समय में बड़ी संपत्ति अर्जित करने के अलावा कुछ नहीं किया।’’.