तेजी से बढ़ रहे घरेलू हवाई यात्री : खरोला

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love

अमेठी, सात नवंबर (ए) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के चलते फैली महामारी से पहले घरेलू हवाई यात्रियों की जितनी संख्या थी अब उसके आधे से ज्‍यादा फिर से हवाई यात्रा करने लगे हैं।

प्रदीप खरोला शनिवार को अमेठी के फुर्सतगंज में सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय उड़ान अकादमी के 36वें स्‍थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लागू लॉकडाउन के दो महीने के अंतराल के बाद मई में उड़ाने शुरू हुई तो पहले दिन केवल 30, 000 यात्री थे, लेकिन दो नवंबर को यह संख्‍या दो लाख से ऊपर पहुंच गई।

उन्‍होंने कहा कि लगभग 100 प्रतिशत बुकिंग और चेक-इन ऑनलाइन हो रही है एवं विमानन सेवा अब इस प्रयोग के अनुरूप अपने को तैयार कर चुकी है।

खरोला ने बताया कि सामान्‍य स्थिति में साढ़े तीन से चार लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि अब बहुत तेजी से स्थिति अनुकूल हो रही है।