दलित कथा वाचक पर माफी मांगने का दबाव बनाने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 19 सितंबर (ए) राजस्थान में एक दलित कथा वाचक पर माफी मांगने का दबाव बनाने के आरोप में चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।.

थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कथा वाचक दूगार गांव निवासी डालू सालवी (70) ने पांच छह-माह पूर्व कथा के दौरान कथित रूप से गुर्जर समाज की महिला पर गलत टिप्पणी की थी जिसके बाद गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने माफी मांगने के लिए उन पर दबाव बनाया था। इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।.उन्होंने बताया कि कथा वाचक डालू साल्वी की शिकायत के आधार पर रतनलाल गुर्जर, हजारी गुर्जर, उगमा गुर्जर सहित पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (डराना, धमकाना, उकसाना), 506 (धमकी देना), 143 (अवैध रूप से जमा होना) और एससी/ एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथा वाचक गले में साफी डाले माफी मांगते दिख रहे थे जिसके बाद दलित संगठन के सदस्यों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक बद्री नारायण राव कर रहे है।