दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवाओं का कहर जारी

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 08 नवम्बर एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन भी जहरीली हवा का कहर जारी रहा। आज सवेरे भी दिल्ली में कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक आनंद विहार, जहांगीर पुरी, पंजाबी बाग और रोहिणी में एक्यूआई क्रमशः 431, 465, 426 और 424 दर्ज किया गया। कल भी सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार रहा। शनिवार को एनसीआर में 442 एक्यूआई के साथ फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि धारुहेड़ा (474) और भिवाड़ी (448) के बाद देश में तीसरे स्थान पर रहा। गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 439 दर्ज किया गया, जो कि शुक्रवार को 392 था।