दिल्ली के उपराज्यपाल ने तिहाड़ जेल के पूर्व अधिकारी के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: नौ फरवरी (ए) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने तिहाड़ जेल के एक पूर्व जेल अधीक्षक के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तिहाड़ जेल के इस अधिकारी पर आरोप है कि वह धनशोधन मामले में जेल में बंद आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर से कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये की उगाही करने वाले गिरोह से जुड़े हुए थे।अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही है और अभियोजन स्वीकृति के लिए दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय (डीओवी) के माध्यम से उपराज्यपाल से अनुरोध किया गया था।उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने तिहाड़ जेल परिसर के जेल नंबर -4 के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम, 1988 की धारा 17ए के तहत सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। ’’