दिल्ली में कोरोना वायरस के 1450 नए मामले राष्ट्रीय August 23, 2020August 23, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 23 अगस्त (ए)। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गयी। शहर में अबतक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।