देश के नए अटॉर्नी जनरल होंगे आर वेंकटरमणि

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 28 सितम्बर (ए)। केंद्र सरकार ने सीनियर वकील आर वेंकटरमणि को भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। वर्तमान में भारत के अटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल हैं, लेकिन वो पद से हटने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 30 सितंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके बाद सरकार ने अब नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति की है।
आर वेंकटरमणि की नियुक्ति से पहले से सरकार ने देश के जाने-माने सीनियर वकली मुकुल रोहतगी को यह प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने अटॉर्नी जनरल बनने से इनकार कर दिया था। हालांकि, इसके पीछे उन्होंने कोई विशेष कारण नहीं बताया था।
भारत के वर्तमान अटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल हैं। औपचारिक रूप से 30 जून 2017 से अपना पद ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 3 साल का था। बीच में उनके कार्यकाल को फिर से आगे बढ़ा दिया गया था। मुकुल रोहतगी पहले भी मोदी सरकार में देश के अटॉर्नी जनरल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।