देश में कोरोना वायरस के मामले 42 लाख पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,802 नए केस

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 07 सितम्बर एएनएस।भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सितंबर माह की शुरुआत में कोरोना वायरस और भी कहर मचा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 90 हजार से अधिक केस सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 42 लाख पार कर गया है। इसके अलावा, कोरोना से मौतों की संख्या भी 71,642 पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं  1,016 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 42,04,614 हैं, जिनमें से 8,82,542 एक्टिव केस हैं और 32,50,429 रिकवर होने वालों की संख्या है ।www.asianewsservice.com