दोहरे हत्याकांड के दोषी सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत (उप्र) दो दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला कारागार में दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद के सजायाफ्ता कैदी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी। जेल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।.

जेल अधीक्षक संजय राय ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के गांव अंडहा में वर्ष 2015 में वेद प्रकाश और कल्लू नामक दो व्यक्तियों की हत्‍या हुई थी जिसमें अदालत ने सुनवाई करते हुए 25 जुलाई 2023 को केदारनाथ (70) समेत छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।.उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही केदारनाथ सजा काट रहा था।

उन्‍होंने बताया कि आरोपी कैंसर रोग से पीड़ित था, जिसका राजधानी लखनऊ से इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने जांच एवं ऑपरेशन कराने से इनकार कर दिया था, शुक्रवार शाम को कैदी केदारनाथ की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

जेल प्रशासन ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कैदी की मौत की खबर जेल प्रशासन ने परिजनों को दे दी है।