दो बार मुख्यमंत्री से लेकर अब केंद्रीय मंत्री तक, कुमारस्वामी ने फिर दिखाई राजनीतिक सूझबूझ राष्ट्रीय June 9, 2024June 9, 2024Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु: नौ जून (ए) कर्नाटक के दो बार मुख्यमंत्री और पांच बार विधायक रहे जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह हासिल करके एक बार फिर अपनी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया है।