धनशोधन मामला : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दो मार्च को सुनवाई राष्ट्रीय February 21, 2024February 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 21 फरवरी (ए) दिल्ली की एक अदालत कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दो मार्च को सुनवाई करेगी।