नंहू में हिंसा के बाद फरीदाबाद व जींद में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

राष्ट्रीय
Spread the love

फरीदाबाद/जींद, एक अगस्त (ए) हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिलों में भड़की हिंसा के बाद राज्य के फरीदाबाद और जींद जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील।.

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ जिले में फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांति से रहने का संदेश दिया तथा उनसे अफवाहों के झांसे में नहीं आने के लिये कहा।.अरोड़ा ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

वहीं, जींद में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जगह-जगह चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और पुलिस ने जिले में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने और विश्वास बहाली के लिए फ्लैग मार्च भी किया।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रवि खुंडिया के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च किया गया ।

डीएसपी खुंडिया ने बताया कि उपजे हालातों के चलते पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार के दिशा-निर्देशों पर जिले में चौकसी को बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया।