शाहजहांपुर (उप्र): 24 अगस्त (ए) शाहजहांपुर अधिकारियों की एक टीम ने यहां एक नकली उर्वरक कारखाने का भंडाफोड़ किया और उसे सील कर मौके से नकली उर्वरक, कच्चा माल और ‘ब्रांडेड पैकेजिंग’ की बड़ी मात्रा बरामद की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर के पास एक गोदाम में छापेमारी की गई।