नाई ने ग्राहक के गले में कैंची घोपी,मौत आजमगढ़ उत्तर प्रदेश June 2, 2022June 2, 2022Asia News ServiceSpread the loveआजमगढ़, दो जून (ए) । यूपी के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहा बाजार में बुधवार देर शाम कथित तौर पर नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचे एक व्यक्ति पर नाई ने कैंची से हमला कर दिया, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।