नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से 100 से अधिक तिरंगा वाली पतंगें उड़ायी गयीं राष्ट्रीय August 15, 2023August 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveनोएडा (उप्र), 15 अगस्त (ए) नोएडा में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत सबसे ऊंची इमारत से तिरंगा 100 पतंगें उड़ाये जाने से पूरा आसमान रंगों से भरा नजर आया। ये सभी पतंगें एक ही धागे (मांझे) से बंधी थीं। .