पानी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पांच नाबालिगों की मौत

जबलपुर मध्य प्रदेश
Spread the love

जबलपुर (मप्र): छह मई (ए) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने के कारण 10 से 15 साल की उम्र के पांच नाबालिगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सुनील नेमा ने बताया कि यह घटना सोमवार को सुबह जबलपुर जिले के चरगवां पुलिस थाना क्षेत्र के तिनहेता देवरी गांव में हुई।उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चे जा रहे थे, उसके पलट जाने से 10 से 15 साल की उम्र के पांच लड़कों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। नेमा ने बताया कि ये बच्चे एक शादी समारोह के लिए ट्रैक्टर में पानी का टैंकर लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था तथा नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र ठाकुर की भी मौत हो गई। वह भी नाबालिग था। अधिकारी ने कहा कि यह एक सुदूर और पहाड़ी इलाका है और घायल बच्चों का इलाज चल रहा है