पुष्कर धामी मेरे छोटे भाई हैं: हरक रावत का यूटर्न राष्ट्रीय December 26, 2021December 26, 2021Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, 26 दिसंबर (ए) उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने इस्तीफे संबंधी अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके छोटे भाई हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया।