फ्रेट कॉरीडोर पर नये आत्मनिर्भर भारत की गूंज और गर्जना स्पष्ट सुनाई देगी : मोदी उत्तर प्रदेश लखनऊ December 29, 2020December 29, 2020Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 29 दिसंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर रेलखंड’ फ्रेट कॉरीडोर रुट पर पहली मालगाड़ी दौड़ेगी तो उसमें नये आत्मनिर्भर भारत की गूंज और गर्जना स्पष्ट सुनाई देगी।