बलिया-लखनऊ 18 अक्टूबर एएनएस। यूपी के बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की लखनऊ में आज सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद मारे गए जयप्रकाश पाल के परिवार ने एक ओर राहत की सांस ली है तो दूसरी ओर सरकार से सुरक्षा की मांग की है। जयप्रकाश पाल के बड़े भाई सूरज पाल ने कहा कि हमारे परिवार को मुकदमों में फंसाने की कोशिश भी हो रही है। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए। गौरतलब है कि जयप्रकाश की बलिया में रेवती के ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के आवंटन के दौरान पुलिस के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को रविवार की सुबह यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के जनेश्नर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।