बस पलटने से एक महिला की मौत, 45 लोग घायल उमरिया मध्य प्रदेश November 26, 2020November 26, 2020Asia News ServiceSpread the loveउमरिया (मप्र), 26 नवंबर (ए) उमरिया जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मोड़ पर बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस के पलट जाने से उसमें सवार 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 45 अन्य लोग घायल हो गये।