बारातियों से भरी गाड़ी पलटी : तीन की मौत उत्तर प्रदेश सोनभद्र May 12, 2022May 12, 2022Asia News ServiceSpread the loveसोनभद्र, 12 मई (ए) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में बारातियों से भरे एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।