बाहरी दिल्ली में गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 25 मार्च (ए) बाहरी दिल्ली के बुद्धपुर अलीपुर इलाके में तेल के एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि इमारत के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 6.15 बजे कॉल के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की कुल 34 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘जब तक आग बुझाने का काम शुरू हुआ, तब तक आग तेल गोदाम और बगल की एक इमारत तक फैल गई थी, जिसमें व्हर्लपूल कंपनी का गोदाम स्थित है।’

तेल जलने से गोदाम से काला धुआं निकलने लगा। आग की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आये हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि गोदाम के अंदर काम कर रहे लोग समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे।

पुलिस ने कहा कि यह बहुत बड़ा क्षेत्र है और अग्निशमन अभियान जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।