बिजली का झटका लगने से दो सगे भाइयों की मौत उत्तर प्रदेश भदोही August 3, 2020August 3, 2020Asia News ServiceSpread the loveभदोही, तीन अगस्त एएनएस) जिले के कोतवाली इलाके में सोमवार को बिजली के करंट की चपेट में आये तीन सगे भाइयों में से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक करंट का झटका लगने से दूर जा गिरा और उसकी हालत खतरे से बाहर है।